Friday, September 11, 2009

बूंदों की शराब

ऐ दिल्ली,
चलो बारिश बोतलों में भरे
और बूंदों की शराब बनाये
कुछ ख्वाब तुम कुछ हम सजाये
आन्धियां अंगीठी पे सेंके
और तूफानों का कबाब बनाये
दायां तुम और बायां हिस्सा हम चखे
दो पैसे की ख्वाहिशें खरीदें
आधा-आधा का हिसाब बनाये
रात भर सांसों की गुफ़्तगू हो
सेर भर खामोशियां टकराये
रात भर रात की किताब बनाये
छोटे-नशीले, नीले-पीले किस्से हो
खुद हो गुलाम मेम को
मेमसाब बनाये
बूंदें बरतनों में परोसें
फुहारें चेहरों पे मले
माहताब बनाये
बारिश बोतलों में भरे
बूंदों की शराब बनाये
ऐ दिल्ली.